सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, भागलपुर की सड़कों पर लगा जाम

WhatsApp Channel Join Now
सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, भागलपुर की सड़कों पर लगा जाम


भागलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भागलपुर सबौर सड़क मार्ग पर शनिवार को जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ा। यहां पेड़ काटने के दौरान भीषण जाम लग गया।

सबौर रोड स्थित रानी तालाब के पास देखते ही देखते मुख्य सड़क पर महाजाम लग गया। दोनों तरफ की गाड़ियां घंटों खड़ी हो गई। जबकि यह सड़क काफी व्यस्ततम सड़क में से एक है। यह सड़क बिहार को सीधे झारखंड और बंगाल से जोड़ती है। इसी रास्ते से लोग कहलगांव, पिरपैंती, साहिबगंज होते हुए दूर-दूर तक जाते हैं।

जिला प्रशासन द्वारा व्यस्ततम सड़कों पर आम के विशालकाय पेड़ को उसे समय काटा जा रहा था, जब कई स्कूली बच्चे अपने घर जा रहे थे। वहीं एक तस्वीर ऐसी भी उभर कर सामने आई है, जहां रोगी को बड़े गाड़ी से उतर कर किसी तरह मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाना पड़ा। लोगों ने कहा कि यह जिला प्रशासन की लापरवाही है। इस तरह से पेड़ कटाई का काम कहीं से सही नहीं है। यहां पर ना तो हम लोगों के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था है और ना ही ट्रैफिक नियम का पालन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story