सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत सहकारिता पदाधिकारी सुनील की मौत

सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत सहकारिता पदाधिकारी सुनील की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत सहकारिता पदाधिकारी सुनील की मौत


नवादा, 23 नवम्बर(हि.स.)। निर्माणाधीन पटना-रांची फोरलेन एनएच 20 पर नवादा बाईपास में दुर्घटना में सेवानिवृत सहकारिता पदाधिकारी सुनील प्रसाद सिंह की मौत शुक्रवार को हो गई।

बताया गया कि नवादा बाईपास में हड्डी गोदाम के पास बाइक दुर्घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां से चिंताजनक हाल में उन्हें पटना रेफर किया गया था। पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसें ली। उनका शव सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां ट्रैफिक थाना की पुलिस ने कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

दिवंगत सहकारिता पदाधिकारी मूलतः शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के पनहेसा गांव के निवासी थे। नवादा के न्यू एरिया, दुर्गामंडप मोहल्ले में रहा करते थे। शव को पैतृक गांव ले जाया गया है। अंतिम संस्कार बाढ़ में गंगा तट पर किया जाएगा। असमय निधन से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सहकारिता पदाधिकारी के रूप में सुनील सिंह ने सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग किया था। इस कारण वे नवादा के किसानों में काफी लोकप्रिय थे ।उनके निधन से नवादा जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

सहकारिता पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह नवादा जिले में सहकारिता आंदोलन को गति देने में अव्वल भूमिका अदा की थी ।इस कारण किसानों में भी काफी लोगप्रिय थे ।उनके निधन से कई किसान संगठनों ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story