सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
भागलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर हाइवा के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक की मौत हो गई। घटना बीते देर रात्रि की है। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान हबीबपुर के विशाल कुमार और सालेपुर के राहुल कुमार शर्मा के रूप में की गई है। दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने सैनो गांव जा रहा था। घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी को लेकर भाग निकला।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।