सड़क दुर्घटना में जीजा- साली की मौत ,कार के उड़े परखचे

सड़क दुर्घटना में जीजा- साली की मौत ,कार के उड़े परखचे
WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में जीजा- साली की मौत ,कार के उड़े परखचे


नवादा, 31 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप रविवार को भीषण सड़क हादसा में जीजा और साली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजन में कोहराम मचा गया. मृतक अकबरपुर निवासी मोहम्मद इरफान और नालन्दा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी मोहम्मद एजाज आलम की पत्नी साहेब खातून है।

मृतक के परिजन ने बताया कि मोहम्मद इरफान अपनी साली साहेब खातून का शिक्षिका का ट्रेनिंग दिलवाकर कार से आ रहे थे तभी अज्ञात ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी . जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को 10-10 लख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story