सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौत, दूसरा जख्मी
नवादा, 29 नवम्बर(हि. स.)।नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के छनौन मोड़ के पास बुधवार को एक बाइक के पेड़ से टकराने से दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक भाई की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।दूसरा भाई को गम्भीर स्थिति में सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।
बताया जाता है दोनों अपने सगे भाई बाइक से रोह थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव से अपने नानी घर से रूपौ थाना क्षेत्र के भीखमपुर घर जा रहे थे। इसी दरमियान में बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुई दुर्घटना में छोटे भाई सुभाष कुमार पिता धनेश्वर राजवंशी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मझले भाई सूरज राजवंशी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है ।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया ।पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।