सड़क दुघर्टना में युवती की मौत

सड़क दुघर्टना में युवती की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुघर्टना में युवती की मौत


भागलपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह पिकअप वैन और बाईक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

सुल्तानगंज के गंगनिया से अपने भाई प्रभात कुमार के साथ बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा देने के लिए पूर्णिया जा रही थी। तभी कृष्णगढ़ मोड़ के पास सड़क हादसा हो गया।

मृतक के भाई प्रभात ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा देने के लिए सुबह चार बजे घर से निकली थी। सुल्तानगंज स्टेशन से ट्रेन पड़कर पूर्णिया परीक्षा देने के लिए जाती। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वेन ने रौंद दिया। घटना के बाद पिकअप वैन के चालक मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतका की पहचान गंगानिया निवासी रमाकांत मंडल के 41 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस ने पिकअप वैन को जप्त कर लिया है। मालिक का पता लगाया जा रहा है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story