सड़क दुघर्टना में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

सड़क दुघर्टना में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुघर्टना में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल




भागलपुर, 25 मई (हि.स.)। जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी - मोहनपुर मार्ग स्थित मिरघटी गांव के समीप शनिवार को एक बाइक और टाटा 407 के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मृतक व्यक्ति सनोखर गांव निवासी विष्णु देव साह के 50 वर्षीय पुत्र शंकर साह है। वहीं जख्मी युवक शंकर साह का पुत्र है। बताया जा रहा है कि दोनों पिता पुत्र किसी जरूरी काम से कहलगांव जा रहे थे। इसी दौरान महगामा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रांसपोर्ट की गाड़ी टाटा 407 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठा व्यक्ति गिरकर टाटा 407 गाड़ी के चक्का के अंदर चला गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने ट्रांसपोर्ट टाटा 407 गाड़ी को खदेड़ कर सनोखर थाना क्षेत्र के गंगारापुर गांव के पास पकड़ लिया वही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर सनोखर थाना के हाजत में बंद कर दिया है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम करने की कोशिश करने लगा। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों ने काफी समझाया बुझाया तब ग्रामीण शांत हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story