सड़क दुघर्टना में जिम संचालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुघर्टना में जिम संचालक की मौत


भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में रविवार को जिम संचालक विष्णु झा की मौत हो गई।

मृतक विष्णु झा सबौर ब्राह्मण टोला का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि विष्णु अपने घर सबौर से किसी काम से चांदपुर जा रहा था। इसी दौरान ग्लोकल हॉस्पिटल के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद विष्णु गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके सिर में गहरी चोट लगी। उदर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विष्णु को इलाज के लिए तुरंत मायागंज अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर मृतक के पिता उपेंद्र झा ने बताया कि विष्णु जिम चलाता था और परिवार का मुख्य सहारा था। अचानक हुई इस दुर्घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story