सड़क दुघर्टना में चार घायल, दो की हालत गंभीर

सड़क दुघर्टना में चार घायल, दो की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुघर्टना में चार घायल, दो की हालत गंभीर




भागलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समानांतर गोपालपुर वैकल्पिक बायपास पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए सड़क किनारे एक निर्माणाधीन घर से जा टकरायी। इस घटना में कार में सवार चार लोग घायल हो गए।

कार चला रहे मनन झा और श्रेया गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि निर्मल और एक युवती आंशिक रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है गोपालपुर वैकल्पिक बायपास पर कार काफी तेज गति से जा रही थी। अचानक सामने एक ई-रिक्शा को देखकर कर कार अनियंत्रित हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story