सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण
WhatsApp Channel Join Now
सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण


भागलपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। भागलपुर की सड़कों को जाम से निजात दिलाने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा तिलकामांझी चौक से कोतवाली तक सड़क किनारे अवैध रूप से चल रहे सभी फुटकर दुकानदारों को हटाया गया।

इस दौरान सड़क किनारे अवस्थित दुकानों फुटपाथ के क्षेत्र से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय हो कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बने दुकानों पर तो बुलडोजर चला दिया जाता है। लेकिन कुछ दिनों बाद दुकानदार वहां फिर से काबिज हो जाते हैं। उधर शहर की सड़कें अतिक्रमण के कारण ऐसे ही संकीर्ण है। उसके बावजूद सड़क किनारे अवैध रूप से फुटकर विक्रेताओं द्वारा दुकान लगा दी जाती हैं। जिससे शहर वासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर देखते ही देखते जाम में तब्दील हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story