संविधान दिवस ग्राम चौपाल आयोजित,संविधान की रक्षा का संकल्प
नवादा, 26 नवम्बर(हि. स.)।नवादा नगर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क सहित एक दर्जन स्थानों पर संविधान दिवस समारोह का आयोजन कर रविवार को संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया। युवाओं ने भारतीय संविधान के महत्व को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। ग्रामीण इलाकों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर संविधान की जानकारी दी गई।
रजौली-नगर पंचायत क्षेत्र के महादेव मोड़ स्थित राजद कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सरदार चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता सह रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया संजय यादव ने कहा कि आज केंद्र की जो भाजपा सरकार है वो गरीब दलित शोषित और पिछड़ों के विरोधी है।आगामी चुनाव में इसे उखाड़ कर फेकना जरूरी है।क्योंकि केंद्र की तानाशाही सरकार गरीबों की ना सुनकर अडानी और अंबानी की सुनती है।
रजौली राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार जन की बात ना कर सिर्फ अपनी मन की बात करता है जिससे उनके गलत नीतियों के कारण आज गरीब,दलित,महादलित,पिछड़ा,सभी लोग त्रस्त है।ये सरकार जब सत्ता में नही थी तब ये गरीब और गरीबी की बात करती थी लेकिन सत्ता मिलने के बाद सिर्फ और सिर्फ पूँजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है।इनके शासन काल मे कमर तोड़ महँगाई से आमजन की ही कमर टूट गई है।जो सरकार युवाओं के विकाश की सोच नही है।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान की तरफ से समाजसेवी संजय चौधरी कुर्मा रतनपुर की देखरेख में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें देश के सभी नागरिकों को संविधान का पालन करने का आग्रह किया गया है ।कहा गया कि देश की सभी पार्टियों तथा सभी लोग संविधान की रक्षा के लिए तत्परता दिखाएं । सरकारों की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों पर भी सवाल उठाए गए ।इस सरकार को ना तो संविधान से मतलब है और नाही गरीबी से क्योंकि ये सरकार जन विरोधी है। संविधान विरोधी है,गरीब विरोधी है ऐसे सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।