संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावना पाठ कार्यक्रम का आयोजन

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावना पाठ कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावना पाठ कार्यक्रम का आयोजन


भागलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के तत्वावधान में 26 नवंबर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर के सीनेट सभागार में कुलपति प्रो(डॉ) जवाहरलाल की अध्यक्षता में तथा संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर विजेंदर कुमार एवं महाविद्यालय निरीक्षक प्रोफेसर डॉ संजय झा की उपस्थिति में संविधान विषय पर परिचर्चा एवं प्रस्तावना पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति ने संविधान के शिल्पिकर बाबासाहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए कर्तव्य पथ पर स्वयंसेवकों एवं छात्रों को चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के लिए संविधान धर्म ग्रंथ से भी ऊपर है। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा बताते हुए स्वयंसेवक/सेविकाओं को संविधान की प्रस्तावना का पाठ करवाया।

स्वागत भाषण करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि जय जवान जय किसान और अटल बिहारी वाजपेई ने उसमें जोड़ा की जय विज्ञान किंतु अब समय आ गया है कि हम उसमें जय संविधान भी जोड़कर भारत के नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस विषय पर बोलते हुए संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना और संविधान दिवस दोनों में अनुपूरकता का संबंध है क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना भी राष्ट्र प्रथम के मोटो को लेकर काम करता है और संविधान भी राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर राष्ट्र के नागरिकों में सेवा भावना और कर्तव्य भावना के संचार कार्य करता है।

इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय निरीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन न सिर्फ उल्लास और हर्ष का विषय है कि भारत में आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान लागू हुआ बल्कि यह संकल्प का भी दिवस है कि हम उस सर्वोच्च विधान को आत्मसात अंगीकृत और अधिनियमित करें। इस अवसर पर मंच संचालन पूरनमल बाजोरिया महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश पाल ने किया तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन का कार्य मारवाड़ी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी सह विश्वविद्यालय खेल परिषद के सचिव डॉ संजय जायसवाल ने किया इस अवसर पर डॉ अजीत, डॉक्टर अशोक कुमार पांडे, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार आदि कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित सबौर सहित आठ महाविद्यालय के 20-20 स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story