संयम का प्रशिक्षण है साहसिक शिविर : कुलपति

WhatsApp Channel Join Now
संयम का प्रशिक्षण है साहसिक शिविर : कुलपति


भागलपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के दो वॉलंटियर का राष्ट्रीय एडवेंचर शिविर (हिमाचल प्रदेश 13 सितंबर से 22 सितंबर) के लिए चयन होने पर कुलपति ने मंगलवार को खुशी जताते हुए स्वयंसेवकों को साहसिक शिविर का अर्थ समझाया और उन्हें धैर्य और संयम के साथ एडवेंचर शिविर को पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने शिविर में भाग लेने जा रहे अभिलाषा कुमारी और मयंक झा को मिठाई खिलाकर और पुष्प भेंट कर शुभकामना देते हुए सुखद और सुरक्षित यात्रा एवं शिविर के लिए रवाना किया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार और विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर अतुल घोष मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story