संभावित बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

संभावित बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
संभावित बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक




भागलपुर, 18 जून (हि.स.)। जिले में बाढ़ और सुखाड़ लोगों के लिए एक बड़ी समस्या और चुनौती बनी हुई है। एक तरफ जहां भागलपुर में गंगा और कोसी नदी में हर साल जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का प्रकोप हो जाता है और वह विकराल रूप धारण कर लेता है, जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं। इससे लोगों को हर साल जूझना पड़ता है।

प्रचंड धूप गर्मी और उमस भरी गर्मी से कई एकड़ में लगे फसल सुख जाते हैं। नदी, तालाब और कुएं सभी सुख जाते हैं। भूगर्भ का जलस्तर नीचे चला जाता है, जिसको लेकर मंगलवार को संभावित बाढ़ और सुखाड़ से निपटने की तैयारी को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारी के साथ भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में एक समीक्षात्मक बैठक की और कई बिंदुओं पर चर्चा की। चर्चा के दौरान बाढ़ और सुखाड़ से बचाव को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बाढ़ आने से पहले बांधों की मरम्मती से लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story