संपूर्ण भारत की यात्रा पर बाइक से निकले बिजू, पहुंचे भागलपुर

संपूर्ण भारत की यात्रा पर बाइक से निकले बिजू, पहुंचे भागलपुर
WhatsApp Channel Join Now
संपूर्ण भारत की यात्रा पर बाइक से निकले बिजू, पहुंचे भागलपुर




भागलपुर, 13 जून (हि.स.)। नारी सशक्तिकरण के जज्बे को लेकर केरल त्रिवेंद्रम के रोटेरियन बिजू अपनी बाइक से आठ सौ दिनों की संपूर्ण भारत देश की यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से की ओर गुरुवार को 165वें दिन अंग की नगरी भागलपुर पहुंचे। यहां उनका स्वागत रोटेरियन अमिताभ, रोटेरियन शंकर, रोटेरियन सत्यजीत, रोटेरियन राजकुमार, रोटेरियन अनुप अग्रवाल और रोटेरियन विकास झूनझूनवाला,श ने स्वागत किया। इसके बाद टैली एकेडमी आईसीए खरमनचक में बीजू ने नारी सशक्तीकरण से देश के विकास पर प्रकाश डाला।

उन्होंने छात्र- छात्राओं को कहा कि हर एक शिक्षित का कर्तव्य होना चाहिए कि एक अशिक्षित को शिक्षित बनाए। इस पर लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई के सर्विस कॉर्डिनेटर लायन डॉ पंकज टण्डन ने कहा जात- पात, धर्म से उपर उठकर जब हम शिक्षा का अलख जगाएंगे तो देश में शिक्षित का प्रतिशत बढ़ेगा और देश का विकास तीव्र गति से होगा।

जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने रोटेरियन बीजू को लायन्स के डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया। टैली एकेडमी आइ.सी.ए.के रमाकान्त ने सबों को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story