संपूर्ण क्रांति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भागलपुर, 05 जून (हि.स.)। गांधी शांति प्रतिष्ठान में बुधवार को संपूर्ण क्रांति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर फारूक अली पूर्व कुलपति जेपी विश्वविद्यालय छपरा थे।
5 जून 1974 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में संपूर्ण क्रांति आंदोलन की घोषणा की गई थी। संपूर्ण क्रांति का अर्थ है राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और नैतिक परिवर्तन तथा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन, महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना। समारोह में जेपी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिए जाने, स्वास्थ्य कार्ड एवं रेलवे यात्रा की सुविधा प्रदान करने, पेंशन में वृद्धि सहित अन्य कई निर्णय लिए गए। समारोह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
समारोह में मुख्य रूप से डॉक्टर सच्चिदानंद पांडे, ,शअरविंद कुमार रामा, सुभाष कुमार प्रसाद, डॉक्टर जयंत जलद, मो तकी अहमद जावेद, पूनम देवी, बीना सिन्हा, वासुदेव भाई, मोहम्मद शाहबाज, राज नारायण दास, रामानंद दास, भुनेश्वर मंडल, छेदी दास, सीताराम मंडल, रमाकांत चौधरी, गोपाल प्रसाद शाह, उपेंद्र जायसवाल, मोहम्मद तकी अहमद जावेद सहित कई लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।