संग्रहालय दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
नवादा, 22 मई (हि. स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, द्वारा आयोजित विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर संग्रहालय सप्ताह के अंतर्गत चल रहे प्रतियोगिता का पांचवें दिन बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, गांधी इंटर विद्यालय स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल, जीवनदीप पब्लिक स्कूल ,सृजन आर्टस, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या इंटर विद्यालय, जीवनदीप पब्लिक स्कूल, कँहाई इंटर विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, आदि विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया ।इन बच्चों ने नारदः संग्रहालय नवादा में प्रदर्शित कलाकृतियां प्राकृतिक दीर्घा मे प्रदर्शित पशु, पक्षियों का चित्र बनाकर संग्रहालय एवं विरासत के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया ।
बच्चों ने विष्णु, बुद्ध, महादेव शिव पार्वती, सरस्वती, ससाइ विष्णु अन्य प्रदर्शित कलाकृतियों का चित्र बनाया। कार्यक्रम संचालन में श्रवण कुमार बरनवाल ,शिवकुमार प्रसाद ,प्रोफेसर बच्चन पांडे , इंद्रदेव प्रसाद, सुबोध कुमार, सुरेंद्र कुमार, विनोद कुमार ,बिंदु ,अशोक संदर्शी ,मोहम्मद आमिर की भूमिका सराहनीय रही ।संग्रहालय के सदस्यों की भी सक्रिय भूमिका रही।सुनीता कुमारी,श्याम सुंदर पासवान विक्रम कुमार रवि कुमार गगन मिश्रा प्रोफेसर सरोज कुमार सोनाली सिन्हा गायत्री देवी भी सहयोग किया।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।