संगठन को मजबूत बनाना हमारी पहली प्राथमिकता : डॉ चक्रपाणि
भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले की नवगछिया पुलिस जिला में बुधवार को युवा राजद द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ चक्रपाणी हिमांशु ने कहा कि संगठन को मजबूत करना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है।
डॉ चक्रपाणी ने कहा कि युवाओं और नए नए लोगों को संगठन से जोड़ने की जरूरत है। गांव गांव जाकर राजद के उपलब्धियों को ग्रामीणों को बताना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। केंद्मोर सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। केंद्र की उक्त सारी विफलताओं को गांव गांव जाकर लोगों को बताना है।
इस मौके पर नितेश यादव ने कहा कि नवगछिया जिला संगठन काफी मजबूत है। इसमें नए लोग काफी संख्या में पदाधिकारी बने हैं। लोगों का उत्साह युवा राजद के प्रति बढ़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन आनंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोईनुद्दीन, कपिल देव, रितेश यादव, लाल यादव, वीरेंद्र, अंजार, सुबोध, महमूद गजनबी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।