संकल्प यात्रा को लेकर लोजपा रामविलास की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
भागलपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। लोजपा रामविलास के संकल्प यात्रा को लेकर पार्टी के प्रदेश के कई अधिकारी गुरुवार को भागलपुर पहुंचे।
संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर जीरोमाइल स्थित एक विवाह भवन एक अहम बैठक की गई। जिसमें सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पार्टी की मजबूती और लोगों को इस यात्रा में शामिल करने के लिए लोगों जागरूक करने के लिए चर्चा हुई।
यात्रा में शामिल होने की बात वहीं संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक में शिरकत करने पहुंचे रामविलास लोजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश सचिव पियूष पासवान, नाथनगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अमर कुशवाहा और भागलपुर के पूर्व प्रत्याशी राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी को मजबूत और शक्तिशाली बनाने के लिए पूरे बिहार में संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
इसी क्रम में आज 36 जिला के बाद भागलपुर में संकल्प यात्रा रैली के लिए बैठक की गई है। जिसमें सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सभी प्रखंड और बूथ स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बैठक में सबों ने अपनी अपनी बातों को रखा। उल्लेखनीय हो कि संकल्प यात्रा गांव स्तर तक पार्टी को मजबूत और धारदार बनाने के लिए निकाली जा रही है। आगामी लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के बेहतर प्रदर्शन के लिए भी यह संकल्प यात्रा महत्वपूर्ण साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।