संकटमोचन मंदिर के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव ठंड से मौत की आशंका

WhatsApp Channel Join Now

सारण, 10 जनवरी (हि.स.)। सोनपुर थाना क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर के सामने शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः लगभग 08:00 बजे सोनपुर थाना को सूचना मिली कि संकटमोचन मंदिर के समीप एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अत्यधिक ठंड लगने के कारण व्यक्ति की मृत्यु हुई है। हालांकि, मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटना के हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाने को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story