श्रीबाबू की जन्मस्थली खनवां में छठ घाट को सांसद चंदन ने जनता को किया समर्पित

WhatsApp Channel Join Now
श्रीबाबू की जन्मस्थली खनवां में छठ घाट को सांसद चंदन ने जनता को किया समर्पित


श्रीबाबू की जन्मस्थली खनवां में छठ घाट को सांसद चंदन ने जनता को किया समर्पित


छठ घाट का निर्माण ही छठ व्रतियों के चरणों की बड़ी सेवा- चंदन

नवादा, 28 अक्टूबर(हि. स.)। नवादा के सांसद चंदन सिंह ने शनिवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री तथा आधुनिक बिहार के निर्माता डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली जिले के नरहट प्रखंड के खनवा गांव में सांसद मद से बनाए गए छठ घाट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया ।इस अवसर पर हजारों ग्राम वासियों ने सांसद चंदन सिंह का जय घोष कर बेहतर छठ घाट बनवाने के लिए धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है।

सांसद चंदन सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ हिंदू धर्म का पवित्रम त्यौहार है। छठवर्ती बेहतर तरीके से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सके ।इसके लिए छठ घाट निर्माण किया जाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि जब सांसद बनने के बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्णा सिंह जी के गर्भगृह में माथा टेकने आया तो ग्रामीणों ने छठ घाट के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि उसी दिन छठ घाट निर्माण की घोषणा कर दी थी। जिसे अब पूरा कर आज ग्रामीणों को समर्पित कर रहा हूं। 2 साल कोरोना महामारी तथा 1 वर्ष अपनी बीमारी के कारण परेशानियों की वजह से कुछ कार्य देर से संपर्क कराए गए। इस छठ घाट पर इस इलाके के लाखों लोग पवित्रम छठ का त्योहार संपन्न करेंगे ।

इससे बड़ी खुशी की बात कुछ भी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि नवादा जिले की एक-एक गांव में जन संपर्क अभियान चलाकर जन समस्याओं को निपटारे का काम किया है ।सब कुछ उनके हाथ में नहीं है। बावजूद जो बन पड़ा जिले वासियों का भाई ,बेटा बनकर सेवा करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि नवादा संस्कृति क्षेत्र के एक-एक नागरिक उनके लिए ईश्वर समान है। इस कारण मैं उनकी सेवा के लिए मैं 24 घंटे तत्पर रहता हूं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू, समाजसेवी नरेश सिंह सहित एनडीए के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story