श्रावणी मेले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक, दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
श्रावणी मेले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक, दिए निर्देश


भागलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर शनिवार को भागलपुर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने की। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के समक्ष कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।

बैठक में भागलपुर और बांका जिले जिले के डीएम, एसपी समेत पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रमंडलीय आयुक्त ने बीते दिनों सुल्तानगंज अजगैबीनाथ के निरीक्षण का रिव्यू भी डीएम नवल किशोर चौधरी से लिया साथ ही श्रावणी मेला की विशेष तैयारियों पर भी चर्चा की। वहीं गंगा घाटों की स्थिति दुरुस्त करने और कांवरियों के लिए सड़क बनवाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय हो कि श्रावण मास से पूर्व प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जाती है।

प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम के उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर बाबा की नगरी देवघर के लिए जाते हैं। इस प्रमंडल स्तरीय बैठक में सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चाएं हुई। जहां कमी हुई उसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने फौरन सुधार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। जबकि विधि व्यवस्था के लिहाज़ से पुलिस की मुस्तैदी बनी रहे इसको लेकर दोनों जिले के पुलिस कप्तान पर जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक के दौरान प्रमंडल के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story