श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने कच्ची कांवरिया पथ का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने कच्ची कांवरिया पथ का किया निरीक्षण


भागलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को भागलपुर के जिलााधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी ने जिला के सभी विभाग के पदाधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया ।

साथ ही जिलाधिकारी ने नगर परिषद के सभागार में श्रावणी मेला को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों को समय से पहले कार्य पूर्ण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जायजा लिया गया है। सभी विभाग के अधिकारियों को समय से पूर्व तैयारी करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसबार कांवरियों को बीते वर्ष की अपेक्षा बेहतर सुविधा मिलेगी। इस दौरान डीडीसी कुमार अनुराग, एसडीओ धनन्जय कुमार, सीटी एस एसपी श्रीराज, डीएसपी चन्द्र भूषण कुमार, यातायात डीएसपी आशीष कुमार अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी सहित सभी विभाग के जिला और प्रखण्ड के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story