श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां काली को दी विदाई, विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा
भागलपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर में तीन दिनों तक चलने वाले काली पूजा बुधवार को मां के प्रतिमा के विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इसके पूर्व मां काली के प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। स्टेशन चौक पर काली पूजा महासमिति के सदस्यों के द्वारा मां काली की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा पूरे भक्ति भाव से निकाली गई। शोभायात्रा की अगुवाई परबत्ती की मां बुढ़िया काली कर रही थी।
प्रतिमा के साथ-साथ परंपरागत हथियारों का बेहतरीन प्रदर्शन कर युवाओं की टोली ने लोगों का मन मोह लिया। जिस ओर से मां काली की शोभायात्रा निकली वहां का माहौल भक्ति के सागर में डूब गया। शोभायात्रा स्टेशन चौक से शुरू होकर, वेराइटी चौक, कोतवाली चौक, जोगसर, बूढ़ानाथ, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए मुसहरी घाट पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने मां काली की प्रतिमा को नम आंखों से कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया।
श्रद्धा, भक्ति और जयकारे के बीच मां काली विदा हुई तो लगभग पूरा शहर , चौराहों और सड़कों पर उतर आया। शहर के विभिन्न मोहल्ले में स्थापित लगभग एक सौ मां काली की प्रतिमा शाम में बेदी से उठनी शुरू हो गई थी। मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी। मुख्य आकर्षण परबत्ती की काली मां को विदा करने के लिए पारबत्ती से स्टेशन चौक तक दो किलोमीटर की दूरी में पूरा शहर उमड़ पड़ा। तलवार, भाले और लाठियां के साथ बच्चों से लेकर युवा तक करतब दिखाते दिखा रहे थे। वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में लगी हुई थी।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुरक्षा का जिम्मा खुद अपने हाथों में ले रखा थ। इस दौरान डॉक्टर मेयर वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी आनंद कुमार काली पूजा समिति के प्रतिनिधि व्यवस्था में जुटे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।