शॉर्ट सर्किट से फ़ास्ट फ़ूड दुकान में लगी आग,कपड़ा दुकान भी जलकर राख
नवादा ,31 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के रजौली बाजार के हैदराबादी फ़ास्ट फ़ूड और बिरयानी हाउस में रविवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।शार्ट सर्किट के दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर और फ्रीज में जबरदस्त विस्फोट हुआ।विस्फोट इतनी तेज थी हैदराबादी बिरयानी हाउस के दुकान का शटर टूट कर बाहर आ गया। दुकान में रखे सारा सामान धूं धूं कर जलकर राख हो गया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसके बगल में रहे सूरत साड़ी शोरूम को भी अपने आगोश में ले लिया,जिससे सूरत साड़ी शोरूम रखे लाखों के कपड़े के साथ सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मकान मालिक के द्वारा दुकानदार को दिया गया।जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया।सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक सारा सामान जलकर राख हो गया।अगर समय से आग पर काबू नही पाया गया होता तो कई दुकान जलकर राख हो जाता।हैदराबादी बिरयानी हाउस और सूरत साड़ी शोरूम में आग लगने से लगभग 20 लाख रुपया का नुकसान हुआ है।
पीड़ित दुकानदार ने अग्निशमन विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस को भी सूचना देकर गंभीरता से जांच की मांग की गई है। 20 लख रुपए मुआवजा का दावा भी कपड़ा मलिक दुकानदार द्वारा की गई। घटनास्थल पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गगन ने भी पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।