शिविर में 16 रक्तविरो ने किया रक्तदान महादान

WhatsApp Channel Join Now
शिविर में 16 रक्तविरो ने किया रक्तदान महादान


बक्सर, 13 जनवरी (हि.स.)। ब्लड बक्सर द्वारा “रक्तदान महादान, जीवनदान” के उद्देश्य से सोमवार को रक्तदाता निलभ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार, रेड क्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल एवं डॉ. प्रियंका पांडेय ने किया।

इस शिविर में कुल 16 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सदर अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने ब्लड बक्सर के कार्यों से प्रभावित होकर आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान की।

ब्लड बक्सर के संस्थापक प्रियेश ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। अंत में रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रिशु जयसवाल,अखिलेश राय, कुमार गौरव ,प्रविव् रंजन, प्रभात कुमार , अनूप कुमार , संजय पटवा , मो हलीम , रवि संकर ,बिनोद वर्मा ,मो इजहार , मो आरिफ, , दीपक कुमार , जय प्रकाश कुमार , विकाश कुमार ,मनोज कुमार ने रक्तदान किया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story