शिक्षित बेरोजगार युवक का एक दिवसीय धरना
भागलपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पैनल निर्माण में व्यापक धांधली के विरोध में रविवार को शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सैंडिस कंपाउंड में एकदिवसीय धरना दिया, जिसमें काफी संख्या शिक्षित बेरोजगार युवक और महिला शामिल हुए।
शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी के अध्यक्ष ने कहा कि कई वर्ष पूर्व भागलपुर समाहरणालय के द्वारा विज्ञापन निकाला गया था। उसके बाद पैनल लिस्ट में हम लोगों का नाम भी आया। इसके बाद भी अभी तक हम लोग को ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है। जब हम लोग जिलाधिकारी से मिलने जाते हैं तो कहा जाता है परीक्षा होगा परीक्षा में पास आप लोग कीजिएगा उसके बाद आप लोग को ज्वाइन कराया जाएगा। इस परीक्षा का हम लोग विरोध करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।