शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का हुआ विमोचन
बक्सर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का संयुक्त रूप से बुधवार को विमोचन किया गया। विमोचन जिला पदाधिकारी साहिला की उपस्थिति में अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्दन कुमार द्विवेदी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश उपाध्याय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी साहिला ने कहा कि ई-पत्रिका ‘बोधिका’ डिजिटल युग में ज्ञान, अनुभव और सूचना के आदान-प्रदान का प्रभावी माध्यम बनेगी तथा शिक्षा को नई दिशा देगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन ने इसे विद्यालयों की गतिविधियों का दर्पण बताते हुए कहा कि पत्रिका का संपादन एक रचनात्मक प्रयास है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्दन कुमार द्विवेदी ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना, बक्सर के तत्वावधान में प्रकाशित ‘बोधिका’ जनवरी 2026 में जारी हुई है और यह जिले की प्रथम डिजिटल शैक्षिक ई-पत्रिका है।
‘बोधिका’ विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शैक्षिक प्रशासकों को साझा मंच प्रदान करती है। प्रवेशांक में प्रेरणादायी संदेश, संपादकीय लेख, शिक्षण-अधिगम, योग, विज्ञान, सिविक सेंस तथा रचनात्मक स्तंभों को शामिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

