शिक्षकों को दिया गया स्वच्छता का प्रशिक्षण
भागलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर, नाथनगर एवं गोराडीह प्रखंड के चयनित विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा के लिए स्वच्छता सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि जिले के चयनित कुल 100 विद्यालयों के शिक्षकों का डिटॉल इंडिया के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उसके उपरांत विद्यालयों को स्वच्छता संबंधित किट मुहैया किया जा रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम के लिए सप्ताह में 45 मिनट का एक क्लास किया जाएगा। जिसमें छात्रों को स्वच्छता संबंधित टूल के द्वारा 15 सप्ताह तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।
यह कार्यक्रम पूर्व से ही चयनित जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में चलाया जा रहा है। स्वच्छता सामग्री वितरण में विद्यालय समन्वयक आनंदी प्रसाद सिंह ने सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।