शिक्षक दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित
भागलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर के सराय वाजिद अली लेन स्थित लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन ट्रस्ट में रविवार को शिक्षक धशदिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छपरा के पूर्व कुलपति डॉ. फारूक अली, तकी अहमद जावेद, संतोष कुमार सिंह, शिक्षक शकीब नजीर, फरहा परवीन, अभिषेक ने दीप प्रज्वलित और केक काट कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।
शकीब नजीर ने मुख्य अतिथियों को गुलाब और उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ फारूक अली ने छात्राओं को सफलता के लिए अच्छी अच्छी बाते कही। कार्यक्रम में योगदान देने वालों में अमन राज, राशिद खान, उमर शामिल रहे। इस मौके पर डॉ फारूक अली, तकी जावेद, संतोष कुमार सिंह, आलोक, रूपा रानी साहा, फरहा, शकीब आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।