शाहनवाज हुसैन ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मनाने की लोगों से की अपील
भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)।पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने भागलपुर के नाथनगर में बुधवार को लोगों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी तो प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव उत्सव मनाये।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन आज सुबह जिले के नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुर्द बाबा मड़वा नाथ मंदिर प्रांगण पहुंचे। इस दौरान शहनवाज हुसैन ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने क्षेत्र में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाने की लोगों से अपील की। इस मौके पर पीरपैंती विधायक ललन पासवान मातृ शक्ति सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।