शादी के नियत से एक नाबालिक युवती का अपहरण
भागलपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बंसीटीकर से शादी के नियत से एक नाबालिक युवती का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। उक्त युवती के मां ने अपहरण करने का आरोप गांव के ही सागर कुमार नामक शख्स पर लगाया है। जिसका लिखित शिकायत शनिवार को पुलिस से भी की है।
युवती की मां ने कहा है कि युवती यह कहकर के घर से निकली थी कि बगल से आ रही है लेकिन वह वापस नहीं लौटी। दूसरे दिन पता चला की शादी के नियत से गांव के ही सागर कुमार ने अपहरण कर लिया है। जिसकी शिकायत लिखित रूप से पुलिस से किया है। लड़की के परिजन की मांग है कि लड़की को बरामद किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।