शहादत दिवस पर भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि
भागलपुर, 23 मार्च (हि.स.)। भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर शनिवार को सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर के सदस्यों द्वारा परबत्ती स्थित कार्यालय में और घंटाघर स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया।
मौके पर जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु आज की युवा पीढ़ी के लिए साहस के प्रतीक के साथ साथ प्रेरणा स्रोत भी है। आजादी आंदोलन में इन्होंने क्रांति की लौ जलाई थी वो आज भी युवाओं में धधक रही है।
जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति की संयोजक रेखा कुमारी ने कहा भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इकराम हुसैन शाद ने कहा आजादी के नायकों के जीवन और मूल्यों को समझने की जरूरत है।
अर्जुन शर्मा ने कहा ऊँच-नीच, छुआछूत, जाति और धर्म पर आधारित भेदभाव को मिटाए बिना भगतसिंह सरीखे महान क्रांतिकारी के सपनों का भारत नहीं बन सकता।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।