शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
Jan 11, 2026, 17:35 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
पूर्वी चंपारण, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के पीपराकोठी थाना अंतर्गत ढेकहा बाला टोला में विशेष छापामारी के क्रम में लंगड़ा चौक के पास से 15 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके आलावा विशेष छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अन्य जगहों से छापेमारी कर 120 लीटर शराब को बरामद किया है।
गिरफ्तार कारोबारी उक्त गांव के रामा महतो का पुत्र उपेंद्र महतो हैं। बताया जाता है कि इन दिनों शराब माफियाओ के विरुद्ध पुलिस सख्त कदम उठा रही है। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

