शराब कारोबारी के घर छापामारी, नगद राशि और शराब बरामद

शराब कारोबारी के घर छापामारी, नगद राशि और शराब बरामद
WhatsApp Channel Join Now
शराब कारोबारी के घर छापामारी, नगद राशि और शराब बरामद




भागलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब को कारोबारी के घर छापेमारी की। जहां पर पुलिस ने देसी शराब के साथ भारी मात्रा में नगद बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की महेशपुर इलाके के रहने वाले शराब कारोबारी अमित शाह के घर में भी शराब छुपा कर रखा गया है। एसडीपीओ- 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसके बाद शराब कारोबारी अमित शाह के घर में छापामारी की गई। जहां से पुलिस ने 14 लाख 98 हजार रुपए कैश बरामद किया है और 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को बबरगंज थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसपी टू राकेश कुमार ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story