वैशाली से एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी को जनसंपर्कमें मिल रहा लोगो का अपार प्यार
मुजफ्फरपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही है। रविवार को उन्होंने मुजफ्फरपुर ज़िले में पड़ने वाले वैशाली लोक सभा क्षेत्र के साहेबगंज इलाके में करीब ढाई दर्जन जगहों पर आयोजित मिलन समारोह में भाग लिया।
इस दौरान स्थानीय गणमान्य और नेताओं के साथ आमजन काफी उत्साहित दिखे और सभी ने सुर में सुर मिलाकर कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए देश हित में जरूरत है मोदी सरकार और आने वाले समय में अपार बहुमत से एनडीए उम्मीदवार यहां से जीतकर फिर से वैशाली का सम्मान बढ़ाएगी।
पूछे जाने पर वीणा देवी ने कहा कि देश के लिए चुनाव है और देशहित सबसे बड़ा है। जनता का आशिर्वाद हमको मिला है और मिलेगा भी पिछली बार से अधिक मतों से जनता मुझे चुनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।