वेदानंद सिंह निर्विरोध चुने गए सबौर के उप प्रमुख
भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के सबौर प्रखंड के उप प्रमुख का चुनाव सदर अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार के द्वारा कराया गया। इस पद के लिए देवानंद सिंह निर्विरोध चुने गए।
उल्लेखनीय हो कि पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से सबौर उप प्रमुख का पद रिक्त कर दिया गया था। नवनिर्वाचित उप प्रमुख देवानंद सिंह ने बताया कि प्रखंड में विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रमुख पुष्पा कुमारी निराला लंबे समय से बीमार होने के कारण कार्यालय किसी भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाती थी। इसके कारण कई विकास कार्य रुका हुआ था। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद पंचायत समिति का कार्यालय समय पर खुलेगा और लंबित कार्यों का निष्पादन भी जल्द होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।