वेतन नहीं मिलने पर सरकारी स्कूलों के सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
भागलपुर, 02 मई (हि.स.)। जिले के सरकारी स्कूल में काम कर रहे सफाई कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया।
सफाईकर्मियों को महीनों से वेतन नहीं भुगतान किया गया है। जिससे आक्रोशित होकर सभी सफाईकर्मी आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और वहां हंगामा किया। सफाई कर्मियों का कहना है कि विभाग के द्वारा निजी कंपनी को सरकार के द्वारा पैसा दे दिया गया है। लेकिन कंपनी हमलोगों को भुगतान नहीं कर रहीज्ञहै। कंपनी के अकाउंटेंट का कहना है कि बैंक की गड़बड़ी के कारण वेतन भुगतान करने में समस्या आ रही है। 10 मई को सभी का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।