वृक्षारोपण कर मनाया गया रेड क्रॉस सोसाइटी स्थापना दिवस
भागलपुर 08 मई (हि.स.)। रेड क्रॉस सोसायटी के स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी और भारत स्काउट एवम् गाइड के बहादुर एवं अनुशासित बालिका कैडेटों ने वृक्षारोपण का अति उत्तम एवम् सर्वकल्यांकारी कार्यक्रम संपादित किया। इस दौरान बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने अञ भाषण के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी की महत्ता पर विधिवत प्रकाश डाला।
रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थापना दिवस के अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक जिवराजिका, उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, सचिव प्रवीण कुमार झा, राज्य प्रतिनिधि कुमार अनुज सिंह, एवं सदस्य अभिषेक डालमिया ने भी अपने वक्तव्यों से पूरे कार्यक्रम को परोपकार, देशभक्ति एवं बहादुरी के जज़्बातों के भावावेगों से झंकृत कर दिया।
स्काउट्स एवं गाइड के ज़िला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को बड़े ही प्रभावी ढंग से आयोजित कर सफल बनाया। अंत में सभी का आह्वान करते हुए कि एक पौधा हर वर्ष लगायें तथा परवरिश कर उसे बढ़ायें का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।