वुमन आईटीआई कॉलेज एनसीसी सबयूनिट का समादेशी पदाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

वुमन आईटीआई कॉलेज एनसीसी सबयूनिट का समादेशी पदाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
वुमन आईटीआई कॉलेज एनसीसी सबयूनिट का समादेशी पदाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण




भागलपुर, 31 मई (हि.स.)।बिहार गर्ल्स बटालियन-02 के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने शुक्रवार को वुमन आईटीआई कॉलेज एन सी सी सबयूनिट का निरीक्षण किया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य शशिकुमार मंडल एवम् लैफ्टिनेंट हेमलता कुमारी, एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर ने समादेशी पदाधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात् एन सी सी प्रशिक्षण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सीनियर जी सी आई कुमारी सीमा भी उक्त बैठक में मौजूद रहीं। कॉलेज के युवा प्राचार्य शशिकुमार मंडल के द्वारा एन सी सी को बढ़ावा देने व सकारात्मक सहयोग को समादेशी पदाधिकारी ने काफ़ी सराहा।

अंततः समादेशी पदाधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक साहब ने एक हृदयस्पर्शी एवं ओजस्वी प्रेरणादायक व्याख्यान एन सी सी के कैडेट्स को दिया जिससे उनमें जोश व देशभक्ति के जज्बे का जुनून पैदा कर दिया। एन सी सी प्रशिक्षण उत्तरोत्तर स्कूल व कॉलेज के बालक-बालिकाओं में देशप्रेम कर्मठता की आदत एवं सफल नागरिक बनने हेतु प्रेरणा का अनूठा स्रोत बन चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story