वीरपुर के मुशहरी में नल-जल योजना का सांसद ने किया निरीक्षण

वीरपुर के मुशहरी में नल-जल योजना का सांसद ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
वीरपुर के मुशहरी में नल-जल योजना का सांसद ने किया निरीक्षण


पूर्णिया, 21 जून (हि.स.)। सांसद पप्पू यादव ने पूर्णियां पूर्व प्रखंड के वीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-07 बड़की मुसहरी में नल जल योजना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि मैं जब इस मुसहरी मोहल्ले में आया तो हैरान हो गया। मैंने पाया कि सभी नल जल योजना अपूर्ण है, लेकिन कागज पर यह पूर्ण दिखाया जा रहा है। इस मामले की जांच के साथ हमने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। साथ ही हमने जांच के दौरान पाया कि इस वार्ड में एक भी शौचालय नहीं है जिसके बाद हमने फैसला किया कि सांसद निधि से यहां सार्वजनिक शौचालय की स्थापना की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /नंदकिशोर

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story