वीर बलिदानी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

वीर बलिदानी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
वीर बलिदानी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


भागलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में मंगलवार को वीर बलिदानी दिवस के मनाया गया। कुमारी सविता, उत्तम कुमार मिश्रा एवं राजीव लोचन झा के द्वारा संयुक्त रूप से जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन करके वीर बलिदानी दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा निर्धारित वीर बलिदानी दिवस मनाने से छात्रों में राष्ट्रभक्ति एवं अपने धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। छोटे से बालकों का शहादत छात्रों के लिए अनुकरणीय होगा।

संजीव मिश्रा ने कहा कि फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह का बलिदान संपूर्ण देश के छात्रों के लिए आदर्श है। देश भक्ति तथा धर्म के प्रति आस्था भारतवासियों के मन में अवश्य होनी चाहिए। कुमारी सविता ने कहा कि गुरु गोविंदसिंह के चारों पुत्रों का बलिदान, भाइयों के प्रति प्रेम, देश भक्ति, धर्म के प्रति आस्था तथा समर्पण भारत वासियों के लिए अनुकरण के योग्य है। इस अवसर पर विद्यालय के अनेक छात्रों के द्वारा इन चारों वीर बलिदानियों के संबंध में अपने भाव व्यक्त किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story