विश्वकर्मा समाज के साथ मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

WhatsApp Channel Join Now
विश्वकर्मा समाज के साथ मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन


भागलपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने मंगलवार को तिलकमांझी मंडल के रिफ्यूजी कालोनी बरारी में संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में समाज के मजदूर वर्ग के साथ सेवा कार्य किया और 200 श्रमिकों को भाजपा का सदस्य बनाया। इस मौके पर अर्जित ने बताया की भारत को विकसित करने के उद्देश्य से निरंतर पीएम मोदी विश्वकर्मा समाज को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने पिछले वर्ष विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया था‌ जिसके माध्यम से कमजोर वर्ग को उद्योग और व्यवसाय के लिए 3 लाख का ऋण देने का प्रावधान है। आज रिफ्यूजी कालोनी में शिल्पकार, राजमिस्त्री, मूर्तिकार, बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, मजदुर आदि विश्वकर्मा समाज के 200 से भी अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया। सभी कामगारों को पीएम मोदी के योजनाओं का लाभ बताया और सबने हृदय से मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर धन्यवाद और शुभकामनाएं दिए।

अर्जित ने कहा कि रिफ्यूजी कालोनी को दशकों पहले बसाया गया था और आज भी यहां रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार के शिल्पकारी से जुड़े हैं‌। जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरंतर यहां उनके द्वारा कैंप लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाता है और उसका लाभ भी इन्हे दिलाया जाता है। आज कई शिल्पकार अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं और मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। अर्जित ने सभी लोगों से आग्रह किया की सूक्ष्म उद्योग को प्रारंभ करने के लिए अपना पंजीकरण कराएं और योजनाओं का लाभ लें। अर्जित ने कहा की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भागलपुर विधानसभा के सभी 51 वार्डों में कैंप लगाकर वे भाजपा का सदस्यता अभियान चलाकर लाखों लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएंगे। अर्जित के साथ सदस्यता अभियान में भाजयूमो के जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर, उपाध्यक्ष रोहित कुमार आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story