विश्व साइकिल यात्रा पर निकले दंपति मार्सिन और अलेक्ससेंदर को भागलपुर से दी गई भावुक विदाई

विश्व साइकिल यात्रा पर निकले दंपति मार्सिन और अलेक्ससेंदर को भागलपुर से दी गई भावुक विदाई
WhatsApp Channel Join Now
विश्व साइकिल यात्रा पर निकले दंपति मार्सिन और अलेक्ससेंदर को भागलपुर से दी गई भावुक विदाई


भागलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। साइकिल से विश्व यात्रा पर निकले दंपति मार्सिन और अलेकसेंदर के रविवार को भागलपुर पहुंचने एसकेपी विद्या विहार के निदेशक सह भाजपा नेता डॉ प्रशांत विक्रम ने अपने आवास पर उन्हें भागलपुरी सिल्क निर्मित अंगवास्त्रम देकर सम्मानित किया और भावुक विदाई दी।

भागलपुर में मिले आदर सम्मान से अभिभूत दंपत्ति ने बताया कि भागलपुर के लोगों के द्वारा दिए गए सम्मान को हम दोनों जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। डॉ प्रशांत विक्रम ने दोनो को सम्मानित करते हुए बताया कि यह न सिर्फ अंग प्रदेश के लिए बल्कि भारतवर्ष के लिए सम्मान की बात है कि इतने नेक सोच को लेकर निकले और यहां से अच्छी यादें लेकर जब दोनों अपने देश पहुचेंगे तो एक अच्छी छवि भारतवर्ष की वो अपने देश में प्रस्तुत करेंगे।

भागलपुर में उनके कार्यक्रम को संयोजित करने वाले राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच नील कमल राय और यूथ हॉस्टल एसोसिएशन से जुड़े उत्सव मजूमदार ने बताया कि होटल राजहंस के निदेशक दिलीप कुमार सिंह, वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय, वरीय उपाध्यक्ष निखिल कुमार, निशांत विक्रम, वॉलीबॉल कोच नीलेश कुमार समेत विभिन्न खेल संघों एवम सामाजिक कार्यकर्ता ने उन दोनों को सम्मानित किया और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। 14 देशों की यात्रा के क्रम में पिछले 45 दिनो से भारतवर्ष की यात्रा के अंतिम पड़ाव में वे दोनों भागलपुर से दुमका होते हुए कोलकाता रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story