विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भागलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। कुशल युवा केंद्र उर्दू बाजार भागलपुर में विश्व युवा कौशल दिवस पर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विश्व में बढ़ती बेरोजगारी तथा उसे मिटाने के लिए आवश्यक कौशल जैसे - मोबाइल टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, आईटी स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स एवं लैंग्वेज स्किल्स इत्यादि पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही दर्जनों विद्यार्थियों को केवायपी का सर्टिफिकेट और इस वर्ष 2024 में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के प्रोत्साहन के लिए सर्टिफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से ऋतिक कुमार, तानिया गुप्ता, सरिता कुमारी, काजल कुमारी, अनीस सिकदार, अनुष्का सिकदार, अभिनव कुमार पप्पू कुमार, नंदू कुमार, गौतम इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल समापन शिशुपाल भारती के संबोधन से हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।