विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली
भागलपुर, 05 जून (हि.स.)। 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के बालिका कैडेटों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को एक रैली निकाली, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के सौ से ज़्यादा कैडेटों ने बड़े उत्साह एवं सहभागिता के साथ हिस्सा लिया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने सुबेदार पूरणमल, सीनियर जी सी आई कुमारी सीमा एवं बटालियन के सैनिकों के साथ रैली का नेतृत्व किया।
उक्त रैली बटालियन मुख्यालय रेड क्रास सोसाइटी बिल्डिंग से आरंभ होकर सैंडिस कम्पाउण्ड होते हुए बाहर पुलिस लाइन रोड, कचहरी रोड से घूमते हुए भागलपुर की जनता को जागरूक करते हुए बड़े ओजस्वी एवम् ज्ञानवर्धक पर्यावरण सुरक्षा संबंधी नारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए निकाली गई।
तत्पश्चात् कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने कैडेटों को संबोधित किया तथा पर्यावरण बचाव के विभिन्न तौर तरीक़ों पर विधिवत प्रकाश डाला। अंत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें समादेशी पदाधिकारी एवं यूनिट स्टाफ़ तथा कैडेटों के साथ बारी बारी से वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।