विश्व एड्स दिवस को लेकर निकाली जागरूकता रैली
भागलपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा भागलपुर शहर के घंटाघर चौक से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी यात्रा तय करते हुए एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में लगभग 200 स्वयंसेवक सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर खड़े होकर स्वयंसेवकों ने नारा लगाया कि हम सब ने ठाना है एड्स को मिटाना है।
चौक चौराहों पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा पंपलेट बांटते हुए और लोगों को विश्व एड्स दिवस पर एड्स के बारे में समझाते हुए देखा गया। इससे पूर्व रैली को कुलपति ने वर्चुअल रूप से और विश्वविद्यालय के महाविद्यालय निरीक्षक डॉ संजय झा एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार तथा सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर और टीएनबी कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्वेता पाठक ने उपस्थित होकर संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के आगे लड़के झंडा लेकर चल रहे थे तो पीछे-पीछे एम्बुलेंस सुरक्षा के लिए चल रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।