विशेष शिविर के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन
भागलपुर, 04 मार्च (हि.स.)। मारवाड़ी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं इकाई दो द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर अभियान के अंतर्गत सोमवार कोरक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर सदर अस्पताल की टीम के देखरेख में किया गया, जिसमें लगभग दो दर्जन स्वयंसेवक सेविकाओं ने रक्तदान दिया।
इसके पूर्व इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शिवप्रसाद यादव एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार एवं डॉ बासुकी कुमार, डॉ स्वस्तिका दास, प्रज्ञा राय, प्रो बीबी तिवारी और डा संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।