विवेक की जीत सुनिश्चित, चार सौ पार बनेगी मोदी सरकार:गिरिराज

विवेक की जीत सुनिश्चित, चार सौ पार बनेगी मोदी सरकार:गिरिराज
WhatsApp Channel Join Now
विवेक की जीत सुनिश्चित, चार सौ पार बनेगी मोदी सरकार:गिरिराज


नवादा, 28 मार्च(हि. स.)। नामांकन दाखिल किए जाने के बाद गुरुवार को नवादा के श्री कृष्णा मेमोरियल कॉलेज परिसर में एनडीए की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ,सांसद रामकृपाल यादव ,सांसद शंभू शरण पटेल ने नवादा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत का आह्वान किया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विवेक ठाकुर की सांसद के रूप में नवादा से जीत सुनिश्चित है ।इस बार 400 पार मोदी की सरकार बन कर रहेगी ।उन्होंने कहा कि हर कीमत पर देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा ।

केंद्रीय गृहमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी ने देश को बहुत कुछ दिया है। इतना आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं दिया। इस कारण 80% आबादी मोदी का कट्टर समर्थक बन चुकी है। इस कारण नवादा लोकसभा सीट से विवेक ठाकुर की जीत सुनिश्चित है।

सभा को सांसद रामकृपाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हर कीमत पर विवेक ठाकुर की नवादा से जीत सुनिश्चित है। पूरे देश में नरेंद्र मोदी की सरकार को स्थापित कर विकसित भारत के सपना को साकार करने के लिए ही विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है। इस कारण उनकी जीत सुनिश्चित है ।

सांसद प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने नवादा वासियों से अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाने का आह्वान किया है ।उन्होंने कहा कि नवादा की विकास मेरी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ,भोला कुंभी आदि ने भी सांसद प्रत्याशी विवेक ठाकुर का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story