विभिन्न मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों का धरना

WhatsApp Channel Join Now
विभिन्न मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों का धरना


भागलपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर बिहार रक्षा वहिनी स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को भागलपुर के समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना में जिले के सभी होमगार्ड के जवान शामिल हुए। इनकी प्रमुख मांगों में समान काम के बदले समान वेतन की मांग शामिल है।

बिहार रक्षा वहिनी संघ के जिला सचिव विभाग कुमार झा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय पटना के द्वारा आदेश पारित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि राज्य के गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अविलंब दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि हम लोगों की मांग जल्द पूरी नहीं होती है, तो हम लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story